मुफ्त टैबलेट का धन तय समय पर खर्च न होने से यह पैसा छात्र-छात्राओं के खाते के बजाय पीएलए में चला गया
प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त टैबलेट का धन तय समय पर खर्च न होने से यह पैसा छात्र-छात्राओं के खाते के बजाय पीएलए (वैयक्तिक लेखा खाता) में चला गया है। 8 करोड़ 85 लाख से अधिक रुपये इस खाते में जमा कराए गए हैं। यह हाल तब है जबकि 35 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट का इंतजार है।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर सरकारी महाविद्यालयों के सभी एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट दिए जाने थे। पूर्व में इसके लिए शासन की ओर से समिति गठित कर निविदा निकाली जानी थी, लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से टैबलेट की धनराशि दी जाएगी।
शासन की ओर से इसके लिए एक अरब 26 करोड़ रुपये जारी किए गए थे लेकिन उच्च शिक्षा विभाग वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस धनराशि का उपयोग नहीं कर पाया। यह हाल तब है जबकि हजारों छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुफ्त टैबलेट का इंतजार है। प्रभारी उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप कुमार शर्मा की ओर से शासन को लिखे पत्र में कहा गया है कि आठ करोड़ 85 लाख से अधिक की धनराशि जिलाधिकारियों के पीएलए खाते में रखी गई है।
शासन की ओर से इसके लिए एक अरब 26 करोड़ रुपये जारी किए गए थे लेकिन उच्च शिक्षा विभाग वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस धनराशि का उपयोग नहीं कर पाया। यह हाल तब है जबकि हजारों छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुफ्त टैबलेट का इंतजार है। प्रभारी उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप कुमार शर्मा की ओर से शासन को लिखे पत्र में कहा गया है कि आठ करोड़ 85 लाख से अधिक की धनराशि जिलाधिकारियों के पीएलए खाते में रखी गई है।