मांँ बाप ने बेटी को उतारा मौत के घाट, बेटी के शव पर डाला एसिड
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक मां-बाप ने अपनी बेटी को उतारा मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या के बाद अपनी बेटी के शव पर एसिड डाल दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला के शव को फेंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कौशाम्बी जिले के तेन शाह अलमाबाद गांव रहने वाले नरेश की बेटी के पास उन्हें प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिला, जिसे देख उन्हें अपनी बेटी पर शक हुआ कि उसका किसी से अफेयर चल रहा है, और वो उसके साथ संबंध में है। इस बात से महिला के माता-पिता बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने अपनी बेटी का गला घोटकर उसे जान मार दिया। इसके बाद शव की पहचान मिटाने के लिए उसे तेजाब से जला दिया और फिर शव को फेंक दिया।
इसके बाद 3 फरवरी को नरेश ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके कुछ दिनों बाद महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में गांव के बाहर नहर में मिला।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस को जांच के दौरान ही पता चला कि नरेश और उसकी पत्नी शोभा देवी ने 3 फरवरी को ही अपने घर में अपनी बेटी को गला दबाकर जान से मार दिया था। आरोपियों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसपर बैटरी एसिड डाल दिया था। रेश के दो भाइयों गुलाब और रमेश ने भी शव को छिपाने में उनकी मदद की थी। फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
पूछताछ में आरोपी नरेश ने बताया कि उसकी बेटी फोन पर कई लड़कों से बात करती थी। वहीं कुछ दिनों पहले उन्हें अपनी बेटी के पास से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिली थे, इससे उन्हें शक हुआ कि उनकी बेटी का किसी लड़के से संबंध हैं और इसी बात वो काफी गुस्सा थे और उन्होंने ये कदम उठाया।