भारत में बना पहला स्वदेशी युद्ध हेलीकॉप्टर प्रचंड ,भारतीय वायु सेना और सेना में शामिल !!!
भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और कामयाबी हासिल की है. भारत में बने पहले स्वदेशी युद्ध हेलीकॉप्टर प्रचंड को भारतीय वायु सेना और सेना में शामिल किया गया है। इस विमान को चीन-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा। हल्के वजन लेकिन दुश्मन के लिए खतरनाक (LCH) प्रकार के हेलीकॉप्टरों की उपलब्धता ने सेना की क्षमता में वृद्धि की है। राजस्थान के जोधपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की मौजूदगी में ऐसे 10 हेलीकॉप्टर सौंपे गए हैं।इस बीच राजनाथ सिंह ने भी इस हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। इस स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर से न केवल देश की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। नवरात्रि के अवसर पर योद्धाओं की भूमि राजस्थान से इस हेलीकॉप्टर को वायुसेना में शामिल करने का इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता। वायुसेना प्रमुख चौधरी ने कहा कि इन हेलीकॉप्टरों ने हिमालय के पहाड़ों में भी अपनी क्षमता साबित की है. इस हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि यह हर मौसम में दुश्मनों का सामना कर सकता है। साथ ही इस हेलिकॉप्टर की क्षमता ऐसी है कि यह दुश्मन देशों के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर सकता है ।यह विशाल हेलीकॉप्टर यूएस अपाचे हेलीकॉप्टर से भी ज्यादा सक्षम है। रेंज के मामले में कोलोसस को अपाचे से ज्यादा सक्षम माना जाता है। अमेरिकी अपाचे हेलीकॉप्टर की टॉप स्पीड 295 किमी प्रति घंटा है, जबकि अधिकतम क्षमता 280 किमी प्रति घंटा मानी जाती है। विशाल हेलीकॉप्टर अगर जमीन से 6500 मीटर की ऊंचाई पर हो तो वहां से 700 किमी दूर भी लक्ष्य को नष्ट कर सकता है। जबकि अपाचे हेलीकॉप्टर 6400 मीटर की ऊंचाई से सिर्फ 480 किमी दूर लक्ष्य पर हमला कर सकता है। इसलिए अटैक रेंज के मामले में भारत में बने बड़े हेलिकॉप्टर अमेरिका के अपाचे हेलिकॉप्टर से ज्यादा सक्षम माने जाते हैं. वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल वी. आर। चौधरी की उपस्थिति में जोधपुर में भारतीय वायु सेना को भेंट की गई। चूंकि पाकिस्तान और चीन की सीमाएं भी पहाड़ी हैं, इसलिए यह हेलीकॉप्टर वहां अधिक उपयोगी होगा। क्योंकि इस हेलिकॉप्टर की रेंज दूसरे हेलिकॉप्टर से ज्यादा है. इन हेलीकॉप्टरों का निर्माण प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ एचएएल द्वारा किया जाता है।