प्रत्येक ग्राम पंचायत अंतर्गत एक युवक, एक महिला मंगल दल का गठन किया गया – बी0 एस0 रावत
चम्पावत । जनपद के टनकपुर, रावत फार्म में आयोजित *10 दिवसीय सरस आजीविका मेले* में दूसरे दिन युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में युवा विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्टी के दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बी0 एस0 रावत द्वारा विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। उन्होंने जनकारी देते हुए बताया कि *युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा युवा दलों को आर्थिक सहायता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।* जिस हेतु कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं।जिसके अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का लाभ राज्य के अंतर्गत पंजीकृत युवक/ महिला मंगल दल को प्राप्त होगा। जिसमें सदस्यों को उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के युवा दलों को शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, पर्यटन, एडवेंचर,क वानिकी, लघु उद्योग, विज्ञान, तकनीकी एवं अन्य विधिक बहुआयामी जनोपयोगी क्षेत्र में कार्य किए जाने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इन विधिक क्षेत्रों के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में कार्य हेतु कुछ अधिकतम धनराशि भी निर्धारित की गई है। जिससे मशरूम/ सब्जी/ फूल उत्पादन में आर्थिक सहायता लगभग 50 हजार धनराशि, खेल उपकरण के क्रय हेतु ₹4 लाख की धनराशि, डेयरी सम्बन्धी कार्य में 1 लाख, संस्कृतिक वाद्य यंत्र क्रय के लिए 50 हजार की धनराशि सहित अन्य विभिन्न मद में सहायता धनराशि प्राप्त की जा सकती हैं। इस कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी जिसके माध्यम से लाभार्थी युवा दलों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम के लाभ लेने हेतु इच्छुक युवक महिला मंगल दल द्वारा अपने अपना आवेदन व कार्य योजना तथा संभावित व्यय कि प्रमाणित आगड़न सहित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय में में उप्लब्ध कराये व के माध्यम से जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी भी जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही श्री रावत ने बताया की जनपद में ग्राम पंचायतों के अंतर्गत युवक एवं महिला मंगल दलों का गठन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक के दौरान पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत अंतर्गत एक युवक, एक महिला मंगल दल का गठन किया गया हैं। इन दलों द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत नशामुक्ति,स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं अन्य कार्य निस्वार्थ समाज सेवा हेतु किए जाएंगे। विभाग द्वारा युवक मंगल दलों हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हैं जिसमे युवक/महिला मंगल दल प्रोत्साहन राशि ₹4000 हैं। मंगल दलो स्वालंबन योजनाअंतर्गत प्रति युवक 14268 रुपये व युवक मंगल दल स्वास्थ्य सम्वर्धन योजना प्रति ग्राम पंचायत प्रति दल 17960 रुपये हैं।
गोष्ठी का संचालन कुमाऊँ लोक कला सांस्कृतिक दल के मुखिया भैरव राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर युवक/ महिला मंगल दल द्वारा विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही कुमाऊनी लोक कला समिति द्वारा भी शानदार प्रस्तुति की गई।
गोष्ठी के दौरान सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, युवक एवं महिला मंगल दल व अन्य मौजूद रहे।