उत्तराखंड

दून अस्पताल में महिला की लिफ्ट के बाहर डिलीवरी पर महिला आयोग ने जताई कड़ी नाराजगी, अस्पताल प्रबंधन आया हरकत में

प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की अगुवाई में अफसरों ने गायनी विंग, नई ओटी इमरजेंसी का निरीक्षण किया

1 अगस्त 2023 देहरादून :  दून अस्पताल में महिला की लिफ्ट के बाहर डिलीवरी पर महिला आयोग ने कड़ी नाराजगी जताई है। आयोग ने अस्पताल को पत्र लिखकर रिपोर्ट तलब की है। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि सरकार लगातार सहयोग कर रही है। नए भवन भी बनाए जा रहे हैं। लेकिन डॉक्टरों, स्टाफ द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। जो सही नहीं है। उन्होंने प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना को फोन कर तत्काल ऐसे डॉक्टरों एवं स्टाफ को निर्देशित करने एवं कार्रवाई करने को कहा है। नाराजगी जाहिर कर कहा कि राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में इस प्रकार की घटना होना संवेदनशील है। अस्पताल की व्यवस्था व कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार को ठीक करने लिए निर्देश दिया है। प्राचार्य ने आयोग अध्यक्ष को बताया कि तुरंत ही महिला एवं नवजात को लेबर रूम में लिया गया, दोनों स्वस्थ है।

अस्पताल प्रबंधन ने अब कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। प्राचार्य की अगुवाई में जायजा लेने पर तत्काल नया वार्ड शुरू कराया जा रहा है। नए वार्ड बनाए जा रहे हैं और गर्भवतियों की सुविधा बढ़ाई जा रही है।
प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की अगुवाई में अफसरों ने गायनी विंग, नई ओटी इमरजेंसी का निरीक्षण किया। प्राचार्य ने पुरानी एमआरआई की जगह बन रहे वार्ड में सुस्ती पर प्रशासनिक अनुभाग एवं संबंधित संस्था से कड़ी नाराजगी जताई। जिस पर सोमवार को यहां बिजली-पानी का इंतजाम कर दिया गया और मंगलवार से इस 22 बेड के वार्ड को खोल दिया जाएगा। उधर, नई ओटी बिल्डिंग में दूसरे तल पर 20 बेड का नया वार्ड, गायनी का सात बेड का आईसीयू इसी सप्ताह शुरू करने की हिदायत दी। इस दौरान एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल, गायनी एचओडी डॉ. चित्रा जोशी, एएनएस केंदा संसार सिंह, एसओ दीपक राणा, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, स्टोर इंचार्ज प्रमोद मिश्रा, सुरक्षा सुपरवाइजर भरत सिंह नकोटी, सफाई पर्यवेक्षक महेंद्र चौहान आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button