देश

दर्दनाक हादसा ; स्कूली बस पलटने से 6 बच्चों की हुई मौत, अन्य घायल

एम्बुलेंस के आने पर विद्यार्थियों को कनीना के सरकारी एवं निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया

महेंद्रगढ़ के नीना-दादरी सड़क मार्ग पर उन्हाणी की वाटर सप्लाई के समीप बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे एक निजी स्कूलों की बस पलट गई , जिसमें करीब 50 बच्चे सवार बताए गए | बताया जा रहा है कि 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 3 बच्चों की मौत अस्पताल में हुई है।कनीना में कोसली रोड स्थित इस स्कूल की बस खेड़ी, तलवाना, धनौंदा, झाड़ली आदि गांव के विद्यार्थियों को लेकर स्कूल आ रही थी| बताया जा रहा है कि बस चालक द्वारा शराब का सेवन किया हुआ था, जिसके चलते खेड़ी गांव के ग्रामीणों ने चालक को भला बुरा भी कहा था | इस दौरान बस वहां पर करीब 10 मिनट के आसपास लेट भी हो गई थी | देरी के समय को कवर करने के चालक ने तेज गति से बस को भगा दिया जो वाटर सप्लाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई| हादसे की सूचना पाकर नजदीक स्थिति एक निजी स्कूल के चालक दल ने घायल विद्यार्थियों को निकाल कर तुरंत एंबुलेंस को फोन लगाया | बस चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया| एंबुलेंस के आने पर विद्यार्थियों को कनीना के सरकारी एवं निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया | पुलिस प्रशासन नियमों के पर पहुंचकर स्थिति को कब्जे में लिया | डीएसपी महेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक थाना एसएचओ सहित पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया! घायलों का कनीना के दो-तीन निजी व सिविल हॉस्पिटल मैं दाखिल कराया गया है जहां गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को पीजीएमएस रोहतक के लिए रेफर किया गया है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button