जिले में बढ़ रहे आई फ्लू के मामले, शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से की अपील कि ऐसे बच्चों को स्कूल न भेजें
रुड़की 28 जुलाई 2023 :पिछले कुछ दिनों से आई फ्लू के मामले जिले में बढ़े हैं ऐसे में शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की हैं कि ऐसे बच्चों को स्कूल न भेजें। निजी अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल, इस समय नेत्र चिकित्सकों की ओपीडी में सबसे अधिक आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं। रुड़की सिविल अस्पताल से लेकर मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारसन एवं भगवानपुर अस्पताल में प्रतिदिन आई फ्लू के मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने भी एक गाइडलाइन जारी की है। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों से अपील की गई है कि जिन बच्चों को आई फ्लू हो गया है, उनको दो-तीन दिन स्कूल न भेजें। प्रार्थना सभा में भी बच्चे इस बात का ध्यान रखें। आई फ्लू से बचाव ही उपचार है। इसलिए सबसे पहले बचा जाए।