किसानों की समस्या को लेकर विधायक उमेश कुमार ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लेकर पहुंचे विधानसभा !!!
6 सितंबर 2023 देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहने वाला है. हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार आज 6 सितंबर की सुबह ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लाद कर विधानसभा के गेट पर पहुंचे. विधायक उमेश कुमार ने ट्रैक्टर के साथ ही विधानसभा में जाने का प्रयास किया, लेकिन देहरादून एसएसपी सहित तमाम सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया. काफी जद्दोजहद के बाद उमेश कुमार माने और उन्होंने ट्रैक्टर वापस भेजा. हालांकि सड़े हुए गन्ने वो विधानसभा में साथ लेकर गए. ऐसे करके विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार में किसानों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है. दरअसल, कल भी मॉनसून सत्र के पहले दिन निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन के बाहर बैठकर सरकार पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि इस बारे में जब विधायक उमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे आज ट्रैक्टर पर सड़े हुए गन्ने लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. ताकि सरकार को दिखाए जा सके उनके क्षेत्र में किसानों और फसल की क्या स्थिति है.