ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए.5 बना चिंता का विषय!!!
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। हालांकि इस बार सबसे ज्यादा चिंता ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट बीए.5 को लेकर है। ये सब-वैरिएंट इतना खतरनाक है कि यह एक व्यक्ति को महज 25 से 30 में दो बार संक्रमित करने की क्षमता रखता है। सफदरजंग अस्पताल के प्रोफेसर, निदेशक कम्यूनिटी मेडिसिन डॉ. जुगल किशोर ने बताया, भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच सबसे ज्यादा चिंता का विषय ओमिक्रॉन का एक नया सब-वैरिएंट बीए.5 बना हुआ है। ओमिक्रॉन बीए.5 सभी अन्य वैरिएंट्स को पीछे छोड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। अमेरिका, चीन, यूरोप के अलावा अब भारत में भी इसके केस देखने को मिल रहे हैं। यह इतना खतरनाक वैरिएंट है कि केवल एक माह में लोगों को दो बार संक्रमित कर सकता है। आमतौर पर कोरोना का टीका लगने के बाद या एक बार संक्रमित होने के बाद एंटीबॉडी बनने से संक्रमण से लंबे समय समय तक सुरक्षा मिल जाती थी। लेकिन बीए.5 के मामले में ऐसा नहीं है और कई लोगों में कुछ हफ्तों बाद ही फिर से संक्रमित होने के केस भी सामने आ रहे हैं।स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट ऐसे लोगों को ज्यादा संक्रमित करने की क्षमता रखता है जो पिछली लहर में कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और उनकी एंटीबॉडी मजबूत होने लगी है। बीए.5 ओमिक्रॉन के पुराने सभी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है।