ऑनलाइन टिकट बुक कर आसानी से ई-बसों में कर सकेंगे यात्रा
चंडीगढ़: चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून की यात्रा की करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब बेहद आसान तरीके से एप के माध्यम से टिकट बुक करके आप अपनी यात्रा को सुगम बना सकते है.
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत आज दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट से की जा रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से अंतरराज्यीय बस सेवा की शुरुआत करने के लिए नीति तैयार की गई है. जिसके तहत अब 200 किलोमीटर के दायरे में सीएनजी बसें चलाई जाएंगी. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव सह परिवहन आयुक्त आशिष कुंद्रा और ग्रीन सेल मोबिलिटी के सीईओ देवेंद्र चावला इन बसों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.