एक साथ उठी मां बेटों की अर्थी, मां ने बेटों के साथ की आत्महत्या
सहसपुर के जस्सोवाला में सोमवार रात दो बेटों संग मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह मानते हुए जांच कर रही है। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। यूपी के जिला भदोही, दुर्गागंज निवासी इंद्रपाल सेलाकुई में फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं। परिवार शीतला पुल, जस्सोवाला में रह रहा था। सोमवार रात ड्यूटी से लौटने पर दरवाजा नहीं खुला, तो इंद्रपाल दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए। अंदर 32 वर्षीय पत्नी सरोजा पाल, 12 वर्षीय बेटे अंश और सात वर्षीय अर्णव बेसुध पड़े थे।इंद्रपाल डॉक्टर को लेने के लिए सहसपुर सरकारी अस्पताल गए। जहां डॉक्टर की सलाह पर पुलिस को सूचना देकर तीनों को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला सरोजा पाल का पति इंद्रपाल मूलरूप से भदोही यूपी का रहने वाला है। वर्ष 2008 में भदोही से सेलाकुई की फार्मा कंपनी में नौकरी करने आया। वर्ष 2022 तक सेलाकुई व पांवटा की कई कंपनियों में फार्मा कंपनियों में नौकरी करता रहा, लेकिन 2022 में नौकरी छोड़कर वापस भदोही चला गया। इस दौरान उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी। जिसके चलते इंद्रपाल मानसिक रूप से बीमार हो गया। जिसका इलाज कराने के बाद वह फिर वापस लौटकर सेलाकुई की एक कंपनी में एक मार्च 2023 को ही एक फार्मा कंपनी में नौकरी करने लगा, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सरोजा पाल व पति इंद्रपाल के बीच विवाद होता रहता था।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर दलबल समेत मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पति से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उनका परिवार आर्थिक कारणों से परेशान था। इस वजह से पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था। पुलिस मामले में आत्महत्या समेत अन्य कारणों की जांच कर रही है।