उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तरकाशी में किया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

उत्तरकाशी | उत्तराखंड पुलिस ने उत्तरकाशी में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है| जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई उत्तरकाशी जिले के सुदूर इलाके में की गई है| वहीं बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं| जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के सांकरी गांव में रहने वाले बांग्लादेशी व्यक्ति रह रहा था| वह आसपास के इलाके में घूम रहा था| इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ किया| इसकी जानकारी पुलिस को दी गई|

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई| इस संबंध में मोरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है| वहीं इस घटनाक्रम ने राज्य में चिंता बढ़ा दी है| लिहाजा सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है|

सितंबर के महीने में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था| पुलिस को आरोपियों के पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था| इसके साथ बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद की है| पुलिस ने इसकी जांच एनआईए को सौंप दी थी|

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है| इनके पास से अलग-अलग पहचान के 11 बांग्लादेशी पासपोर्ट और 10 फर्जी रबर स्टांप भी बरामद हुए थे| गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान 28 साल के मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन शेख के रूप में हुई थी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button