उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के होली मिलन समारोह का उत्तरांचल प्रेस क्लब में शानदार आगाज
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुश्री गरिमा दसोनी व राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा एलाइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जेबी कार्की ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में लोक सांस्कृतिक के साथ होली के गीतों भरी शाम का शानदार आगाज रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सीआई एम एस के चेयरमैन ललित जोशी ने होली मिलन के कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण तरीके से बनाए जाने की बधाई देते हुए युवाओं को नशे के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने संगठन की एकता को मजबूत बनाये रखने हेतु परस्पर संवाद को कायम रखने की बात कही।उन्होंने होली मिलन समारोह में अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं महासंघ के प्रदेश सचिव सुभाष कुमार ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में हंसा सांस्कृतिक संस्था द्वारा सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से बनाए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, कैप्टन जेबी कार्की ,उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा व मेजर ललित सिंह को पुष्प व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में देहरादून ईकाई के जिलाध्यक्ष राजीव मैथ्यु व संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे महासंघ के प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं,जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व राकेश भट्ट ने मंचासीन पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष टीना वैश्य, यशराज आनन्द,राजेन्द्र सिराड़ी,अवधेश नौटियाल,अमित अमोली, राकेश बिजल्वाण,रमन जायसवाल,सुरेंद्र नाथ भट्ट, विनोद ममगाईं,इन्देश्वरी ममगाईं, पत्रकार हेमेंद्र मलिक, भारती व कैलाश सेमवाल,आदि लोग उपस्थित थे।