हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे कोसी नदी पार होगा शिफ्ट !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे कोसी नदी पार होगा शिफ्ट !!!

0

हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे का छड़ा के समीप एलाइनमेंट बदला जाएगा। छड़ा के समीप हाईवे को कोसी नदी के पार अल्मोड़ा जिले में ले जाया जाएगा। यहां से एक किलोमीटर तक हाईवे अल्मोड़ा जिले में चलने के बाद लोहाली के समीप बनने वाले नए पुल के जरिए वापस नैनीताल जिले में आ जाएगा। इस पूरी योजना पर करीब 60 करोड़ का खर्च आएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेज दिया है। दरअसल छड़ा के समीप पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से हाईवे के साथ ही यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को खतरा बना हुआ है। बारिश के दिनों में लोहाली की पहाड़ी से लगातार पत्थर, बोल्डर और मलबा गिरता है। बारिश के बाद धूप निकलने के बाद तो स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। अक्सर पत्थर गिरते हैं, जिससे इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता है। पहाड़ी पर जानवरों के चलने से भी पत्थर गिरते रहते हैं। ऐसे में कोई दूसरा उपाय न होते देख एनएच को ही शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के जरिए न सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षित होगा, बल्कि कोसी नदी के दूसरी ओर स्थित ज्याड़ी गांव भी सीधे सड़क से जुड़ जाएगा। गांव अब तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। इसके अलावा आसपास के कुछ और गांव के लोगों को भी फायदा मिलेगा। बीते कुछ सालों में तीन करोड़ से अधिक का काम एनएच के इस हिस्से पर हो चुका है। पर बीते साल आई आपदा में यह पूरा हिस्सा बह गया। अब तक हाईवे की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। अब भी पहाड़ी से लगातार हादसों का खतरा बना रहता है। यहां पर एनएच की टीम हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है। एनएच को कोसी नदी के पार शिफ्ट करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं मिल रहा है। दो पुल कोसी नदी पर सड़क को दूसरी ओर ले जाने के लिए बनाए जाएंगे। इसके लिए 60 करोड़ का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed