हरि ग्रुप द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में उमड़ा जनसैलाब
सहारनपुर: हरि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा कक्षा-12 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया।संस्थान निदेशक मयंक चौधरी ने बताया कि कक्षा-12 में अध्ययनरत विद्यार्थीगण की प्रतिभाओं को सम्मान देने व सहायता देने के उद्देश्य से हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का उद्देश्य जहाँ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान देना है वहीं आने वाली पीढ़ीयों को प्रोत्साहन देना भी है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में विभिन्न विषयों-सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, तार्किक बौद्धिक परीक्षण से प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थीगण को संस्थान की ओर से शत प्रतिशत शुल्क उन्मुक्ति बतौर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके अलावा परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को भी शुल्क उन्मुक्ति प्रदान कर उत्साहवर्धन किया जाता है। अभी तक हजारों छात्र/छात्राएं इस परीक्षा से लाभान्वित हुए हैं। मयंक चौधरी ने आगे कहा कि उनके दादा चौधरी हरिपाल सिंह व संस्थान चेयरमैन डा. सुभाष चौधरी ने क्षेत्र के विद्यार्थियों को कम शुल्क में उत्तम व रोजगारपरक उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान की स्थापना की थी। इस परीक्षा के माध्यम से उन्हीं सिद्धान्तों व आदर्शों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। आज आयोजित इस परीक्षा में नकुड़ क्षेत्र, गंगोह क्षेत्र, सरसावा क्षेत्र व सहारनपुर के 82 विद्यालयों के 1234 विद्यार्थीगण ने भाग लिया। विद्यार्थियों में इस परीक्षा को लेकर उत्साह नजर आया। परीक्षा देने आए दीपक, आशीष, पारूल, ममता, पिंकी आदि ने बताया कि वे काफी समय से इस परीक्षा के आयोजन का इन्तजार कर रहे थे। हरि ग्रुप की इस पहल को सभी ने सराहा।