देश

हरियाणा : 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद

अमेरिका, भारत और ब्रिटेन समेत कई देशों में इस समय रोजाना लाखों केस आ रहे हैं।

कोरोना महामारी का खतरनाक रूप से प्रसार भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। अमेरिका, भारत और ब्रिटेन समेत कई देशों में इस समय रोजाना लाखों केस आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक होना बेहद जरूरी है। आपको देश दुनिया में कोरोना से संबंधित खबरों से रूबरू होना पड़ेगा ताकि आप अपना बचाव कर सकें।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद देश में आज से एहतियाती खुराक(Precautionary Dose) लगनी शुरू हो गई है। कोरोना वैक्सीन की यह तीसरी खुराक बूस्टर डोज के रूप में दी जा रही है।
हरियाणा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने घोषणा की है कि कोरोना के कारण प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक बंद रहेंगे।
तमिलनाडु सरकार के गृह विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई नई गाइड लाइंस के बाद रेलवे के चेन्नई मंडल ने यह नियम लागू किया है।
देश में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या में छह गुना साप्ताहिक वृद्धि हुई है। इसकी मुख्य वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट को माना जा रहा है। बजट सत्र से पहले संसद कोरोना की गिरफ्त में है। महज चार दिन में लोकसभा और राज्यसभा के 400 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button