स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने खाली पदों पर सीएचओ की तैनाती के अधिकारियो को दिए निर्देश दिए – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने खाली पदों पर सीएचओ की तैनाती के अधिकारियो को दिए निर्देश दिए

0

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जल्द ही सभी जनपदों में सीएचओ के खाली पदों पर  तैनाती के निर्देश दिए हैं।  स्टेट में स्वीकृत सीएचओ के 1683 पदों के सापेक्ष 1515 पदों पर गत वर्ष सीएचओ की तैनाती की जा चुकी है। बाकी पदों पर जल्द तैनाती के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएचओ के रिक्त पदों को भरने के प्रक्रिया पूर्व से चल रही थी। लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए प्रदेश में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के चलते सीएचओ की तैनाती नहीं की जा सकी।

सीएचओ के कार्य ग्रामीण इलाके में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। जिनमें मरीजों का इलाज करवाना, ओपीडी का संचालन करना, प्रेग्नेंट व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उचित स्वास्थ्य सलाह देना शामिल है। दुर्घटना की स्थिति में व्यक्ति को प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध करवाना है। उन्हें आशा वर्कर, एएनएम व ग्राम प्रधान के साथ मिलकर स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के साथ कार्यों की जानकारी भी आम लोगों तक पहुंचानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *