स्वास्तिक ओवरसीज एजुकेशन एंड इंटरप्राइजेज ने होटल कैलिस्ता में ओवर्सेज एजुकेशनल सेमिनार का किया आयोजन – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

स्वास्तिक ओवरसीज एजुकेशन एंड इंटरप्राइजेज ने होटल कैलिस्ता में ओवर्सेज एजुकेशनल सेमिनार का किया आयोजन

0

देहरादून | स्वास्तिक ओवरसीज एजुकेशन एंड इंटरप्राइजेज चंडीगढ़ ने दिनाक 29/4/23 होटल कैलिस्ता देहरादून में ओवर्सेज एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य विदेश में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी एवं इस कारोबार से जुड़े हुए लोगों को ओवरसीज एजुकेशन की प्रक्रिया और आने वाली मुख्य परेशानियों से निजात दिलवाकर सही और सरल जानकारी देना था ।

प्रोग्राम में बतौर स्टडी विजा एक्सपर्ट गीत दीप सिंह कनाडा मैडम कामिनी तुली ऑस्ट्रेलिया राजेश शर्मा दुबई वा माल्टा ने अपने निजी अनुभव के हिसाब से बहुत ही सटीक व संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया के कैसे बिना अपने समय और पैसे का नुकसान करें बिना विदेश पढ़ने जाया जा सकता है।


इसी मौके पर कंपनी की एमडी मैडम गुरविंदर कौर ने जहां अपने मेहमानों को इस प्रोग्राम में शिरकत पर धन्यवाद किया वही बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी भी दी इस बात का दावा किया कि भविष्य में और भी ऐसे एजुकेशनल सेमिनार करवाती रहेंगी जिससे के विदेश में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थी एवं उनके परिजनों तक ताजा सटीक जानकारी पहुंच सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *