सुभाष चंद्र रतूड़ी का जिला अधिवक्ता संघ का अध्यक्ष बनना तय
पौड़ी।जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव में समस्त कार्यकारिणी का निर्विरोध चुना जाना तय है।
सहायक चुनाव अधिकारी जयकिशन थपलियाल के अनुसार उपाद्यक्ष पद पर महेश बलूनी,सचिव पद परश्रीमती कुसुम नेगी,सह सचिव पद पर श्रीमती रश्मि रावतऔर कोषाद्यक्ष पद पर गजेंद्र रावत ने नामांकन किया।सभी पदों पर एक एक नामाँकन होने से सभी पदों के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है।
ज्ञात हो कि अध्य्क्ष पद पर सुभाष चंद्र रतूड़ी का एकमात्र नामांकन होने से उनका पहले ही चुना जाना तय है। सभी पदों पर निर्वाचित होने की घोषणा 8 सितम्बर को होगी।