सीबीआई के सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह बिष्ट को राष्ट्रपति पदक से किया गया सम्मानित
7 अगस्त 2023 उत्तराखंड : चमोली जिले में गैरसैंण के गांव झूमा खेत के रहने वाले देहरादून के सीबीआई सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह बिष्ट को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया । इससे पहले उन्हें वर्ष 2018 में सराहनीय कार्यों के लिए सीबीआई दिवस अवार्ड भी मिला था।
सीबीआई मुख्यालय में सचिव कार्मिक एस राधा चौहान ने 40 अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया।