सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
4 अक्टूबर 2023 उत्तराखंड : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दिल्ली में की मुलाकात। देवभूमि उत्तराखंड में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 9 और 10 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है. जिसके चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा निवेशकों से मुलाकात की जा रही है.
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की गई. साथ ही सीएम ने गृह मंत्री को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और नवंबर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित होने वाले छठे वैश्विक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया.