सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए उपकरण ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौके पर हुई मौत – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए उपकरण ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौके पर हुई मौत

0

21 नवंबर 2023 उत्तराखंड :टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में उफेल में 100 मीटर गहरी खाई में ट्रक गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए उपकरण ले जा रहा था।

नरेंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि सोमवार  शाम करीब साढ़े चार बजे हुए इस हादसे में चालक 35 वर्षीय गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बुरी तरह घायल ड्राइवर को खाई से बाहर निकाला। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

भट्ट ने कहा कि ट्रक कुछ पाइप और ड्रिलिंग मशीन लेकर देहरादून से उत्तरकाशी में सुरंग स्थल की ओर जा रहा था। उपकरण कुछ निजी विक्रेताओं की ओर से भेजे जा रहे थे। रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने निजी विक्रेताओं से देहरादून से उत्तरकाशी सुरंग तक उपकरण भेजने को कहा था। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और मौके पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *