सिद्धारमैया हो सकते हैं कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री

17 मई 2023 : सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं, लेकिन डिप्टी सीएम के लिए डीके शिवकुमार मान नहीं रहे हैं. हालांकि उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी से दोनों नेताओं की बैठक हुई है.कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. फिलहाल डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके आवास जा रहे हैं.कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर स्थिति साफ हो चुकी है. सिद्धारमैया के नाम पर सहमति बन गयी है. दिल्ली में दो दिनों तक चली मैराथन बैठक के बाद सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगी है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सिद्धारमैया कल दोपहर को अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने जा रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर फैसला बाकी है.