सांसद श्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड राज्य की सड़को के लिए धनराशि आवंटित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व नितिन गडकरी जी का जताया आभार
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड राज्य के लिए केंद्रीय सड़क स्थापना निधि के अंतर्गत राज्य की 439 सड़कों के लिए 259 करोड रुपए की धनराशि जारी करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सड़क स्थापना निधि के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के 439 सड़कों के नवीनीकरण, सुधारीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 259 करोड रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। श्री भट्ट ने बताया कि राज्य की विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों के साथ ही नैनीताल जिले की 30 किलोमीटर की एक सड़क भी इस स्वीकृति में शामिल है ।श्री भट्ट ने धनराशि आवंटित होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।