समान संघ ने करवाया अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन
देहरादून|आज दिनांक 22 जनवरी को एक समान संघ की ओर से ओपन चित्रकला प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता एवं पौधा रोपण पर्यावरण की शुद्धता के लिए पण्डितवादी, धरतावाला छेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे आर्ट प्रतियोगिता में अदिति ने प्रथम पुरुस्कार जीता इसी प्रकार दौड़ प्रतियोगिता में सीनियर में सौरव और राखी ने प्रथम पुरस्कार जीता दौड़ में जूनियर वर्ग में राघव और अशद ने प्रथम पुरस्कार जीता इसी प्रकार दूसरे स्थान में अपने अपने ग्रुप में राखी पासवान, राधिका, रोहित, हर्षित और एजाज ने दूसरा पुरुस्कार जीता इसी क्रम में तीसरा पुरुस्कार जीतने वालो में राघव डबराल श्री अशवनी, अनुज वर्मा और लक्की रहे सभी विजेताओं को एक समान संघ के प्रमुख श्री विजय प्रशाद भट्टराई, श्री अजित शर्मा, श्री लक्की राणा, जसलाल सेठी, संदेश पाठक, अशोक कुमार आदि प्रमुखगनो के सम्मुख युवाओं को सर्टिफिकेट एवं पुरुस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान संघ के प्रमुख श्री विजय प्रशाद भट्टराई द्वारा श्री अजित शर्मा जी को प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सोपी गयी।