समान नागरिक संहिता पर गठित विशेषज्ञ समिति द्वारा नागरिकों का पक्ष सुनने हेतु जनपद देहरादून में भ्रमण कार्यक्रम
देहरादून |अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने अवगत कराया है कि समान नागरिक संहिता पर गठित विशेषज्ञ समिति के माननीय सदस्यगणो द्वारा नागरिकों का पक्ष सुनने हेतु जनपद देहरादून के तहसील विकासनगर एवं चकराता त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गये है।
अपर जिलाधिकारी वि/रा ने अवगत कराया कि 09 नवम्बर 2022 को विकासखण्ड विकासनगर सभागार में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तथा चकराता में कैन्ट ई0 कालेज चकराता अपरान्ह 02 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक तथा 10 नवम्बर 2022 को प्राईमरी स्कूल/पंचायत घर में प्रातः 10 बजे से 11 बजे कार्यक्रम प्रस्तावति हैं
उन्होंने उप जिलाधिकारी, विकासनगर नगर व खण्ड विकास अधिकारी विकासनगर उपरोक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं यथा प्रोटोकॉल के अनुरूप भोजन पानी अल्पाहार की व्यवस्था के साथ-साथ विकासखण्ड विकासनगर में तहसील विकासनगर की अधिक से अधिक जनता प्रतिभाग कर सके, इसके लिए तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए। प्रस्तावित कार्यक्रम में भोजन, रात्रि विश्राम व जनता में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार इत्यादि समस्त व्यवस्थायें उप जिलाधिकारी चकराता, खण्ड विकास अधिकारी, चकराता व खण्ड शिक्षा अधिकारी चकराता के स्तर पर सुनिश्चित करने, जिला पंचायती राज अधिकारी, देहरादून भी अपने स्तर से तहसील विकासनगर एवं कालसी चकराता एवं त्यूनी के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विकानगर/ हरबर्टुपुर के साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सेलाकुई को इस निर्देश के साथ कि विशेषज्ञ समिति के माननीय सदस्यगणों के प्रस्तावित कार्यक्रम देखते हुये अपने स्तर से भी अपनी नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत इसका प्रचार -प्रसार करेंगे साथ ही वार्ड मेम्बरों को भी सूचित करेंगे, ताकि क्षेत्र के अधिक-अधिक लोग कार्यक्रम में पहुँचकर अपने सुझाव समिति को प्रस्तुत कर सके।