संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने अंछरी खाल में किया वृक्षारोपण
पौड़ी।हरेला पर्व के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की स्थानीय इकाई ने अंछरी खाल में वृक्षारोपण किया गया।
संस्था ने अंचरी खाल में वैष्णवी देवी मन्दिर के पास विभिन्न प्रजाति के एक सौ आठ पोधो को लगाया गया।जिसमे देव दार,बुरांश, सेरलेक, अंगू आदि के पोधे लगाए गए।इस अवसर पर इन पोधों की देख रेख़ का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर संस्था के सुनील पंत,सुदर्शन बिष्ट,दिनेश रावत,अनूप देवरानी,लक्ष्मण रावत,बुधिराज बुड़कोटी,वीरेंद्र जदली,सरिता रावत, भागेस्व री रावत,परमवीर रावत,विमल बहुगुणा,हिमांशु पंत,वीरेंद्र रावत,हेमलता,मेघा,ऋतु मियां,मंजू लिंगवाल,प्रमिला रावत,शोभा परमार,आशा रावत,मोनिका कोटनाला,निधि भंडारी,लक्ष्मी नेगी,लक्ष्मी बिष्ट,कुसुम नौटियाल,वसुधा,आशीष,बबीता,सुचिता,सुभाषिनी ममगाईं,चेतनाआकाश,कृतिका,यशस्वी,अविरल आदि उपस्थित थे।,