संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, महाराष्ट्र की धरती में गाड़ने की दी धमकी – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, महाराष्ट्र की धरती में गाड़ने की दी धमकी

0

अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए संजय राउत ने विवादित बयान दिया था।  पीएम के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल  किया। राउत ने अपने संबोधन में कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और औरंगजेब का जन्म गुजरात में।संजय राउत के इस अनर्गल बयान पर बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने गुजरात बनाम महाराष्ट्र करने पर रिएक्ट किया। याद दिलाया कि इसी भूमि से पटेल और गांधी भी आते हैं। कहा- संजय राउत के आजकल आराध्य औरंगजेब हो गए हैं जब से सोनिया सेना शिवसेना बन गई है । गुजरात में महात्मा गांधी का जन्म हुआ सरदार पटेल जन्मे, जमशेद टाटा का जन्म हुआ उनमे किसी की प्रेरणा नहीं दिखाई दे रही है… जब से उद्धव ठाकरे ने शिवसेना को सोनिया सेना बनाया है तब से संजय राउत के आराध्य औरंगजेब हो गए हैं।शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत जनसभा में बोलते बोलते शाब्दिक मर्यादा की सीमा लांघ गए। कहा- छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ। इसका इतिहास है, आप देख लीजिए इतिहास… यही वजह है कि वह (गुजरात की मिट्टी) औरंगजेब की है और उस मिट्टी के ये दो व्यापारी (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) हैं।संजय राउत सभा में बेलगाम बोलते रहे। उन्होंने कहा – औरंगजेब का जन्म नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ… अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है, जहां औरंगजेब का जन्म हुआ था। गुजरात में औरंगजेब का जन्म हुआ, यही वजह है कि वह (पीएम मोदी और अमित शाह) हमारे साथ औरंगजेब की तरह बर्ताव कर रहे हैं। लेकिन याद रहे कि एक औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र की धरती में गाड़ा है। 27 साल तक औरंगजेब महाराष्ट्र को जीतने के लिए महाराष्ट्र की धरती पर लड़ रहा था। अंत में हमने उस औरंगजेब को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ कर उसकी कब्र खोद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed