शहीद मेजर प्रणय नेगी का शव पहुंचा देहरादून, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
देहरादून : शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके घर भानियावाला पहुंचा। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
मेजर प्रणय नेगी 36 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान हो गए।प्रणय मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है, लेकिन उनका परिवार अब डोईवाला के संगतिया वाला में मकान बनाकर रहता है। मेजर के शहीद होने की खबर मंगलवार सुबह सेना मुख्यालय से मेजर प्रणव के परिजनों को सूचना मिली कि स्वास्थ्य खराब होने से वह शहीद हो गए हैं।मेजर के बलिदानी होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मेजर के रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने शहीद मेजर के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।