विधायक राजीव गुम्बर ने किया विशिष्ट चिकित्सीय सुविधाओ के साथ सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी का शुभारंभ
17 अक्टूबर 2023 सहारनपुर: आज अंतरराज्यीय हॉस्पिटल की श्रृंखला के तहत एक विशिष्ट चिकित्सीय सुविधाओ के साथ सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी का शुभारंभ बाजोरिया रोड पर हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन नगर विधायक राजीव गुम्बर ने किया। इस अवसर पर कैलाश अस्पताल देहरादून की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर श्रीमती सरोज नैथानी ने कहा कि कैलाश हेल्थ केयर द्वारा चिकित्सा सेवाओं का यह चिकित्सीय विस्तार ज्यादा से ज्यादा लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की भावना से जुड़ा है। अब सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया की कैलाश अस्पताल देहरादून 2016 से कार्यरत है इसमें सभी चिकित्सा सुविधाएं उच्च गुणवत्ता और चिकित्सा पद्धति की नवीनतम तकनीक के साथ वाजिब दामों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि ओपीडी के लिए सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सको के गहन निर्देशन में सप्ताह में 6 दिन क्लिनिक कार्य करेगा, जिसमे उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इससे पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने सहारनपुर वासियों के लिए कैलाश हॉस्पिटल की ओपीडी खुलवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आयोजित ओपीडी शुभारम्भ के समय कैलाश हॉस्पिटल के वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ इरफान याकूब, हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ बंसल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु कुमार, नवजात शिशु एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रजत ग्रोवर, एमएलसी शाहनवाज खान, सीआईएस के अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी केएल अरोड़ा अध्यक्ष सीनियर सिटीजन असोसिएशन, विश्वजीत सिंह पुंडीर अध्यक्ष रेपीडा, फाइनेंसइंग एसोसिएशन उद्यमी एवम व्यापारी, आलोक अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, विख्यात रंग कर्मी व रंगमंच निर्देशक संदीप शर्मा, ठाकुर हरि सिंह, प्रवीण सदाना चैयरमेन आईआईए तथा शेर के प्रतिष्टित व्यापारी, सामाजिक, राजनीतिक व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्तिथी रही।