विधानसभा शीतकालीन सत्र मैं सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने किया होमवर्क पूरा
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को गरमाए रखने के लिए कांग्रेस ने होमवर्क को अंतिम रूप दे दिया। भ्रष्टाचार, यूकेएसएसएससी पेपर लीक घपला, अंकिता भंडारी हत्याकांड और कानून व्यवस्था इस सत्र में कांग्रेस के मुख्य हथियार होंगे। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार के हालिया नौ महीने के कार्यकाल ने कई मुद्दों को जन्म दे दिया है।
भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा ने उत्तराखंड में नौकरियां तो नहीं दी, लेकिन बेची जरूर हैं।उन्होंने बताया कि सोमवार को होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में सत्र के दौरान प्रत्येक दिन के हिसाब से काम रोको प्रस्ताव के मुद्दे और प्रश्नकाल व शून्यकाल की रणनीति पर मुहर लग जाएगी। कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस आक्रामक तरीके से सत्र में सरकार के सामने जनता के सवालों को रखेगी।