रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के पश्चात कतिपय ग्राम पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों/स्थानों पर नामांकन न होने के कारण अथवा अन्य कारणाों से रिक्त रह गए है ऐसे सभी पदों/स्थानों के हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा 8 जून 2022 को अधिसूचित किया गया है
। उक्त अधिसूचना के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के संबंधित समस्त क्षेत्रों में आर्दश आचार सहिंता प्रभावी हो गई है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देहरादून डा० आर० राजेश कुमार, ने अवगत कराया है कि ऐसे सभी रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के पदों/स्थानों का उप निर्वाचन, विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जायेगे।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने का दिनांक व समय 13 एवं 14 जून .2022 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक व समय 15 जून 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक। नाम वापसी हेतु दिनांक व समय 16 जून 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक। निर्वाचन प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 17 जून .2022 (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्य की (समाप्ति तक), मतदान का दिनांक व समय 27 जून 2022 (पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक), मतगणना का दिनांक व समय 29 जून 2022 को (पूर्वान्हः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)। नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत (विकासखण्ड) मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना क्षेत्र पंचायत (विकासखण्ड) के मुख्यालय पर की जायेगी तथा परिणाम भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर ही घोषित किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड चकराता हेतु श्रीमती रजनी धिल्डियाल खण्ड विकास अधिकारी चकराता, कालसी हेतु श्रीमती उर्मिला बिष्ट खण्ड विकास अधिकारी कालसी, विकासनगर हेतु खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती अत्या अवेज खानखण्ड विकास अधिकारी विकासनगर, सहसपुर हेतु श्रीमती सोनम गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर, रायपुर हेतु चक्रधर सेमवाल खण्ड विकास अधिकारी रायपुर एवं डोईवाला हेतु जगदेश सिंह रावत खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अधिसूचना जारी होने की तिथि से नामांकन पत्रों की बिक्री संबंधित विकासखण्ड कार्यालय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।