राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना से एक व्यक्ति मौत – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना से एक व्यक्ति मौत

0

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 108 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी। नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 283 हो गयी है।उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कोविड के मरीज की मृत्यु देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में हुई है। प्रदेश में इस साल कोविड से मृत्यु का यह आठवां मामला है।सर्वाधिक 53 नए मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि 17 नैनीताल जिले में, 13 टिहरी में और 10 रोगी हरिद्वार जिले में मिले हैं। हालांकि, 75 कोविड रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।इस साल प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 1,004 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है और इससे निपटने के ​लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर और तैयार है।उन्होंने जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह देते हुए बुजुर्गों एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *