यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर मारी बाजी !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर मारी बाजी !!!

0

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा ।पहले स्थान पर श्रुति शर्मा रही और दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल इसके बाद गामिनी सिंगला तीसरे स्थान पर रही ।चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं और पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार10 वीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं, जिनमें से कुछ ही उम्मीदवारों को सफलता हासिल होती है. यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है इनमें 244 सामान्य 73 ईडब्ल्यूएस 203 ओबीसी 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *