मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने किया प्रतिभाग – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने किया प्रतिभाग

0

हल्द्वानी 19 अगस्त 2023: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर स्वतंत्रता की लड़ाई के साथ ही सन् 1971, 1965 व कारगिल युद्व में शहीद सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम द्वारा शहीद स्मारक नैनीताल रोड हल्द्वानी मे किया गया। कार्यक्रम मंे केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भटट द्वारा बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया।*
*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट द्वारा शहीद वीरांगनाओं, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों/आश्रितों को शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्म्मानित किया गया।*
*कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री भटट द्वारा शीलाफलकम की स्थापना शहीद स्मारक पर की गई जिसमें प्रदेश के शहीदों का नाम अंकित किया गया है साथ ही श्री भटट द्वारा कार्यक्रम में सभी को पंचप्रण शपथ भी दिलाई गई।*
शहीदों को नमन करते हुये केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री भटट ने कहा कि यहां की मिट्टी वीर सपूतों को जन्म देती है, जो अपने देश व कर्तव्य के लिए हंसते-हंसते अपना बलिदान देते हैं। मंत्री श्री भटट ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरे देश’ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। इस अभियान की शुरुआत भारत छोड़ो अभियान की वर्षगांठ के दिन से की गई है। ‘मेरी माटी मेरे देश’ अभियान के अंतर्गत भारत के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग ग्रामों से कलशों में मिट्टी लाई जाएगी। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में एक शीलाफलकम स्थापित की जाएगी। इस पर देश के शहीदों का नाम अंकित होगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में एक नए युग की शुरुआत करना है, और स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए गुमनाम नायको एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। ‘मेरी माटी मेरा देश’ एक राष्ट्रव्यापी अभियान होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के पंचप्रण के प्रति जनता को जागरुक कर अमृत काल के लिए तैयार करना है।
अपने सम्बोधन मंे मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने सभी शहीदों को नमन करते हुये कहा कि आज का भारत भविष्य की एक नई ऊंचाईयों की ओर बढ रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सभी लोगों को बढचढ कर अपना योगदान देकर हम देश के शहीदों को सच्ची श्रदांजलि दे सकते हैं।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मेें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देश प्रेम के गीत गाये गये।
कार्यक्रम में प्रकाश रैक्वाल, मुकेश बेलवाल, प्रदीप बिष्ट,लक्ष्मण खाती, प्रकाश हर्बोला,दीपक पाण्डे, डा0जेड ए वारसी, कार्तिक हर्बोला, दिनेश आर्य के साथ ही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एएसपी डा0 जगदीश चन्द्र के साथ ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित, शहीदों की वीरांगनायें,राज्य आन्दोलनकारी व विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed