मुख्यमंत्री धामी ने निवेशक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 और 9 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कार्यस्थल का निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम आयोजन की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। साथ ही उन्होंने समिट के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का भी उद्धाटन किया।
उन्होंने कहा कि सड़कों और सौन्दर्यीकरण के कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। यह राज्य के लिए बड़ी समिट है।अभी तक ढाई लाख करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं। करारों की ग्राउडिंग के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए आने से स्थानीय लोगों के रोजगार में तेजी से वृद्धि होगी।