मसूरी में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, खाई के नीचे कार के पेड़ में अटकने से बड़ा हादसा टला
16 अगस्त 2023 मसूरीः टिहरी बाईपास पर मंदाकिनी गेस्ट हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़क गई. गनीमत रही कि नीचे पेड़ थे, जिसकी वजह से कार अटक गई और गहरी खाई में गिरने से बच गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. जहां से उन्हें अस्पताल भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टिहरी बाईपास रोड मंदाकिनी गेस्ट हाउस के पास काफी संकरी और छोटी है. जहां हादसे होने की संभावना बनी रहती है. आज भी दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटक वापस देहरादून की ओर जा रहे थी. तभी अचानक से उनकी कार अनियंत्रित हो गई. जहां सड़क किनारे पैराफिट न होने की वजह से कार खाई की ओर लुढ़क गई, लेकिन बीच में एक बड़े पेड़ ने कार को रोक लिया. जिससे कार खाई में गिरने से बच गई. कार में 7 लोग सवार थे. जिसमें एक बच्चा भी शामिल था. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें मसूरी उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मसूरी लाल टिब्बा घूमने के बाद पर्यटक वापस देहरादून की ओर लौट रहे थे. तभी टिहरी बाईपास रोड पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था, लेकिन पेड़ की वजह से सभी बच गए.पुलिस के मुताबिक, कार में सबीहा खान पत्नी मोहम्मद राशिद (उम्र 35 वर्ष), शाहिद खान पुत्र सलीम खान (उम्र 29 वर्ष), अलीसबा पुत्र शहीद (उम्र 7 वर्ष), रुबीना खान पत्नी शाहीब (उम्र 35 वर्ष) कार्तिक पुत्र रमेश (उम्र 27 वर्ष) निवासी शाहदरा दिल्ली के रहने वाले हैं. इसमें से तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है.