वायरल न्यूज़

‘मटका किंग’ का आनंद लेंगे दर्शक

‘मटका किंग’ 1960 और 1990 के दशक के बीच की कहानी है जो रतन खतरी की जिंदगी और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।


मुंबई। प्रतिष्ठित मराठी फिल्मकार नागराज मंजुले सट्टेबाजी पर आधारित आगामी सीरीज़ ‘मटका किंग’ के लिए निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मंजुले ने ‘फनड्राई’ और ‘सैराट’ जैसी फिल्मों के साथ फिल्म जगत में अपना एक मुकाम बनाया है। ‘मटका किंग’ 1960 और 1990 के दशक के बीच की कहानी है जो रतन खतरी की जिंदगी और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

खतरी को भारत में सट्टेबाज़ी का संस्थापक माना जाता है और उसे ‘मटका किंग’ कहा जाता है। मंजुले ने कहा कि वह आगामी सीरीज़ में ‘अनूठी कहानी’ बयां करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। मंजुले ने कहा कि वह इसके लिए सिद्धार्थ रॉय कूपर के साथ साझेदारी कर रहे हैं और उनके पास भी रचनात्मक दृष्टि है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक ‘मटका किंग’ का उतना ही आनंद लेंगे जितना इसे बनाने में उन्हें मज़ा आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button