‘मटका किंग’ का आनंद लेंगे दर्शक
मुंबई। प्रतिष्ठित मराठी फिल्मकार नागराज मंजुले सट्टेबाजी पर आधारित आगामी सीरीज़ ‘मटका किंग’ के लिए निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मंजुले ने ‘फनड्राई’ और ‘सैराट’ जैसी फिल्मों के साथ फिल्म जगत में अपना एक मुकाम बनाया है। ‘मटका किंग’ 1960 और 1990 के दशक के बीच की कहानी है जो रतन खतरी की जिंदगी और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।