, ‘भाजपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है, उन्होंने पहले भी ऐसा कहा था लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया : तेजस्वी यादव – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

, ‘भाजपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है, उन्होंने पहले भी ऐसा कहा था लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया : तेजस्वी यादव

0

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा कि अब राज्य में भाजपा के लिए सरकार बनाने का समय आ गया है. यादव ने मंगलवार को कहा, ‘भाजपा के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने पहले भी ऐसा कहा था लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया. उन्हें असल तथ्यों पर बात करनी चाहिए. बिहार के लोग भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के बारे में नहीं जानते हैं.’  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने वैशाली के पेरू हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नड्डा ने कहा, ‘नीतीश जी ने जो भी फैसला किया वो उनको मुबारक वे जाने कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. उन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का निरादर किया है, अपमान किया है और उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है. प्रजातांत्रिक तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा.’ रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘अब बिहार में जंगलराज आ गया है. सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है, ये ही नहीं पता चल पा रहा? बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, प्रशासनिक रूप से ठप हो गई हैं.’ नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, भाजपा को देश के लिए कुछ नहीं करना, अपने लिए ही काम करना है. इसलिए हम अलग हुए थे… अभी वह (कांग्रेस) अपनी यात्रा कर लें उसके बाद उनके साथ बैठेंगे. हमें पार्टी की यात्रा से मतलब नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *