बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की निर्माणाधीन बिल्डिंग को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ध्वस्त करने की तैयारी में – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की निर्माणाधीन बिल्डिंग को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ध्वस्त करने की तैयारी में

0

ऋषिकेश (उत्तराखंड): यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई हो सकती है. देहरादून जिले के ऋषिकेश में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और अन्य पाचों की निर्माणाधीन बिल्डिंग को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण  ध्वस्त करने की तैयारी में है. इस मामले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने ऋषिकेश के विस्थापित निर्मल ब्लॉक और आमबाग में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों को सील किया था. आरोप है कि इनमें से पांच भवनों की सील तोड़कर फिर से काम शुरू करवा दिया गया, जिसका MDDA के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने दो दिन पहले ही मंजुला पेटल और मुकेश जैन निवासी आमबाग ऋषिकेश, कृष्णा और मनोज निवासी निर्मल बाग-2 ऋषिकेश और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज निवासी निर्मल ब्लॉक-सी ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सील तोड़कर निर्माणकार्य शुरू करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की तरफ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज समेत सभी पांचों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही इमारतों को ध्वस्त करने के भी आदेश जारी किए हैं.मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि नोटिस जारी कर सभी निर्माणकर्ताओं को एसडीएम के समक्ष जवाब पेश करने के लिए कहा गया है. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर इन इमारतों को जेसीबी से ध्वस्त किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed