बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण, सामान्य जनता को महंगाई, बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है : गणेश गोदियाल
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी, गणेश गोदियाल सोमवार को नारायणबागड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां एक सड़क शो किया। उन्होंने जनता से संपर्क किया और समर्थन के लिए अपील की। इस दौरान, मुख्य बाजार में उनके समर्थन में आयोजित जनसभा में, गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण, सामान्य जनता को महंगाई, बेरोजगारी आदि जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर पहाड़ी युवाओं के सेना में शामिल होने के सपने को तोड़ दिया है। पहले, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्खल तिराहा में संगीत वाद्यों के साथ गोदियाल का स्वागत किया। इस मौके पर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता बिजेंद्र रावत, राकेश चमोली, देवराज रावत, संदीप पटवाल, गिरीश कंडवाल, पूर्व मुख्य अंशी नेगी, खेमराम कोठियाल, लक्ष्मण लाल तम्ता, प्रेम सती, धीरेन्द्र रौतेला, दिनेश एक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे। इसे ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने समन्वयित किया था।