फेस्टिवल सीजन में हीरो की स्प्लेंडर की डिमांड बढी कई गुना !!!
सितंबर 2022 के टॉप-10 टू-व्हीलर में पहले नबंर पर हीरो स्प्लेंडर रही। सितंबर में इस मोटरसाइकिल को करीब 5% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, एक चौथाई मार्केट शेयर तो अकेले इसी बाइक के पास रहा।
इसकी कुल 2,77,296 यूनिट बिकीं। यानी हर दिन 9,243 यूनिट बिकीं। वहीं, लिस्ट में होंडा एक्टिवा, CB शाइन, बजाज पल्सर का दबदबा देखने को मिला। इन सभी मॉडल की 1 लाख या 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। लिस्ट में पल्सर की डिमांड में सबसे ज्यादा ईयरली ग्रोथ देखने को मिली।