प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास, इसमें उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन भी शामिल – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास, इसमें उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन भी शामिल

0

3 अगस्त 2023 उत्तराखंड : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं  तीनों रेलवे स्टेशनों के लिए 83 करोड़ छह लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को देश के ऐसे 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने इस दिन तीनों रेलवे स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया है। कार्यक्रम के संयोजक व पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य राम कोठारी ने बताया, तीनों रेलवे स्टेशनों पर उपस्थित लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे।

कोठारी के मुताबिक, तीनों रेलवे स्टेशनों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक व सांसद उपस्थित रहेंगे। हर्रावाला रेलवे स्टेशन में हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व डोईवाला विस क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला, रुड़की स्टेशन पर विधायक प्रदीप बतरा व लालकुआं स्टेशन पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट व लालकुआं के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed