पूव॔ में गोरखा कल्याण परिषद में नियुक्त चेयरमैन गोरखा समुदाय से नहीं था – कैप्टन जेवी कार्की – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पूव॔ में गोरखा कल्याण परिषद में नियुक्त चेयरमैन गोरखा समुदाय से नहीं था – कैप्टन जेवी कार्की

0

विगत 5 वर्ष में गोरखा कल्याण परिषद में केवल एक चेयरमैन नियुक्त किया गया था वह भी गोरखा समुदाय से नहीं था और ना ही उन्हें कल्याण परिषद द्वारा गोरखा समुदाय के कल्याण हेतु कौन कौन से विषयों पर क्या करना चाहिए परन्तु प्रारंभ में हमने कल्याण परिषद में मां मुख्यमन्त्री जी को चेयरमैन पर्सन के पद पर आसीन कराया एक आर्मी जनरल रिटायर को वर्किंग चेयरमैन नियुक्त कराया दो वाइस चेयरमैन और 13 मां सदस्य और इसके सचिव समाज कल्याण सचिव कार्यरत होते हैं

वर्किंग चेयरमैन इसलिए बनाया गया ताकि मां मुख्य मन्त्री प्रदेश  के सभी कार्य में सलग्न रहते हैं एस.ओ.पी के अनुसार मासिक परिषद के बैठक में उन सभी प्रस्तावों पर कार्रवाई कर आप को फीडबैक समय पर दें और इस मंजूर प्रस्ताव को वर्किंग योजनाएं होंगी जिस पर समय समय कोष की आवश्यकता होती है इस कोष को कार्पस मनी के नाम से सरकार बैंक में बोर्ड सचिव के नाम से 10 करोड़ राशि एफ डी डिपोजिट एकाउंट ओपन करवाते हैं। ताकि जब भी परिषद की और से गोरखा समाज को स्कोलर आदि देना हो तो इस उसी में से बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाता है और उसी अनुसार उस फन्ड का इस्तेमाल होता है।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देने हेतु, प्रतिनिधि मंडल में शामिल  अखिल भारतीय गोरखा मोर्चा पार्टी ( एन.डी.ए ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जे बी कार्की, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार वर्मा,नवीन पाठक, दीक्षा, पोलन,अंकित तिवारी आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *