पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा, भाजपा मे हुए शामिल
देहरादून : कांग्रेस पार्टी के एक और वरिष्ठ और दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल ने शनिवार को त्यागपत्र लिखकर पार्टी से अलविदा लिया और आज भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को भेजा है. माना जाता है कि दिनेश अग्रवाल का नाम कांग्रेस के उन नेताओं की लिस्ट में शामिल था जो पार्टी की विचारधाराओं से बखूबी मेल खाती थी. वो तीन बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस की एनडी सरकार और हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.गत दिन पार्टी की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में उन्हें भी स्थान दिया गया। यह सूची जारी होने के एक दिन बाद ही दिनेश अग्रवाल ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विपक्ष के उन बयानों पर पलटवार किया है, जिनमें दागियों को भाजपा में शामिल कराने की बात कही गई है। भट्ट ने कहा कि भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस समेत विपक्ष को अपने साथी दागी नजर आने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कोई दागी है या नहीं, इसका निर्णय न्यायालय करता है, भाजपा तो सभी को संस्कारवान व विचारवान बनाती है।भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह भी कहा कि अग्निवीर भर्ती के मामले में भी कांग्रेस भ्रम फैलाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अग्निवीर भर्ती को लेकर राज्य के युवाओं में उत्साह है, जो भर्ती रैलियों में नजर आता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि जैसे-जैसे योजना आगे बढ़ेगी, इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे।उन्होंने कहा कि जहां तक प्रश्न कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस योजना को वापस लेने के वादे का है तो यह कभी संभव नहीं है, क्योंकि कांग्रेस दूर-दूर तक सत्ता में नहीं आने वाली। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल गारंटियों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि गारंटी केवल मोदी की है।