पुरानी पेंशन बहाली की मांग रहे कर्मचारियों ने रविवार को देहरादून में भरी हुंकार
उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग रहे प्रदेशभर से कर्मचारी दून में एकत्रित हुए और सीएम आवास कूच किया। इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
कर्मचारियों ने कूच शुरू किया था कि पुलिसकर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका तो वे वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मामला बढ़ता देख कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारियों का कहना है कि पेंशन बहाल न करना उनके साथ अन्याय है। अगर सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करेगी तो कर्मचारी उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।