पीएम मोदी ने संकेतों में अपने राजनीतिक संन्यास को लेकर कही बड़ी बात – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पीएम मोदी ने संकेतों में अपने राजनीतिक संन्यास को लेकर कही बड़ी बात

0

पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित हुए  एनडीए 400 पार का चुनावी नारा दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्षी नेता भी ‘एनडीए सरकार 400 पार’ के नारे लगा रहे हैं। एनडीए को 400 तक ले जाने के लिए बीजेपी को 370 (सीटों) का आंकड़ा पार करना होगा। साथ ही पीएम मोदी ने संकेतों में अपने राजनीतिक संन्यास को लेकर भी बड़ी बात कह दी।बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग मुझसे कहते रहते हैं कि आपने बहुत कुछ हासिल किया है, आपने सभी प्रमुख वादे पूरे किए हैं, फिर भी आप इतना काम क्यों कर रहे हैं? प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश मानता है कि 10 साल का बेदाग कार्यकाल और 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालना कोई आसान काम नहीं है।

इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक किस्सा सुनाया। पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी सरकार के दूसरे कार्यकाल के समय एक बार एक बहुत बड़े नेता जब मुझसे मिले, तो उन्होंने मुझे कहा- मोदी जी पीएम बनना बड़ी बात है, आपने संगठन में भी लंबे समय तक काम कर लिया, मुख्यमंत्री के रूप में भी आप लंबे समय तक रहे हैं। दोबारा प्रधानमंत्री भी बन गए। अब तो इतना काम कर लिया है, इतना कुछ पा लिया है, अब थोड़ा बैठो… आराम करो।’

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘उनकी वो भागना राजनीति के पुराने अनुभवों से थी, लेकिन हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम छत्रपति शिवाजी महाराज को मानने वाले लोग हैं। जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि अब सत्ता का आनंद लो। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा। ऐसे ही उनसे प्रेरणा लेकर अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं।’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में भारत को पहले से भी कई गुना तेजी से काम करना है। अगले 5 साल में हमें विकसित भारत की तरफ एक लंबी छलांग लगानी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें देश के लिए, हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करना है। इसके लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed