पीएम मोदी की गारंटी की गाड़ी का उद्देश्य है कि देश में कोई गरीब और जरूरतमंद छूटना नहीं चाहिए : रेखा आर्य – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पीएम मोदी की गारंटी की गाड़ी का उद्देश्य है कि देश में कोई गरीब और जरूरतमंद छूटना नहीं चाहिए : रेखा आर्य

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया। दून जिले की भगवंतपुर ग्राम पंचायत विकासखंड सहसपुर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने  वर्चुअल प्रसारण को  सुना उसके बाद रेखा आर्य ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी की गाड़ी का उद्देश्य है कि देश में कोई गरीब और जरूरतमंद छूटना नहीं चाहिए। पीएम मोदी का विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों का सशक्तिकरण और उत्थान कर उनके जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का काम किया है। आज विकसित भारत यात्रा के जरिये केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बहुउद्देश्यीय शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनने व उनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जिस प्रकार का समर्थन विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिल रहा है यह प्रधानमंत्री के प्रति जनता का प्रेम और उनके प्रति विश्वास को दिखाता है। इस अवसर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed