पाँच दिन पहले अपहृत कपड़ा उद्यमी नागेंद्र चौधरी का शव नैनीताल से बरामद – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पाँच दिन पहले अपहृत कपड़ा उद्यमी नागेंद्र चौधरी का शव नैनीताल से बरामद

0

फरीदाबाद 4 जून 2023 : फरीदाबाद से पांच दिन पहले सेक्टर-15 से हथियारों के बल पर अपहरण किए गए कपड़ा उद्यमी नगेंद्र चौधरी का शव पुलिस ने नैनीताल से बरादम किया है। अपहरण करने वालों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि गांव मोहला के रहने वाले कपड़ा उद्यमी की बदमाशों ने गोली मारकार हत्या कर दी। इसके बाद उसके चेहरे को भी कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने शव की पहचान वीडियो कॉल पर परिजनों को शव दिखाया, जिसके बाद परिजन नैनीताल रवाना हो गए हैं। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने आरोपितों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की दो और टीम लगाई हैं। अब सात टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। बरामद शव को देखकर लग रहा है कि बदमाशों ने अपहरण के थोड़ी देर बाद ही नगेंद्र की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव नैनीताल में ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया।

क्राइम ब्रांच की टीमों को नगेंद्र की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी। ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीमें वहीं डेरा डाले हुए थीं। स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया था। लोगों ने झाड़ियों में शव पड़े देखकर वहां पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी। एसीपी क्राइम महेश कुमार ने बताया कि नैनीताल में एक युवक का शव मिला है, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है, यह शव नगेंद्र का माना जा रहा है। फरीदाबाद से उसके स्वजन नैनीताल पहुंचकर शव की पुष्टि करेंगे। शव वहां शवगृह में रखवाया गया है। वहीं, पोस्टमार्टम होगा। पुलिस की तरफ से 30 मई को जारी बयान के अनुसार नगेंद्र अपने चालक बंसी के साथ फार्च्यूनर कार में सेक्टर-15 किसी से मिलने आया था। इसी दौरान नगेंद्र का पार्टनर पंकज स्कार्पियो कार में सवार होकर आया। उसने नगेंद्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और हवाई फायर किया। चालक बंसी डर गया और कार छोड़कर भाग गया। भागते हुए बंसी ने कुछ और फायर की आवाज सुनी। इसके बाद पुलिस को जाकर सूचना दी। पुलिस के अनुसार, नगेंद्र और पंकज ने मिलकर चंडीगढ़ में शराब की फैक्ट्री लगाई थी। इसमें पंकज की नगेंद्र पर एक करोड़ की लेनदारी थी। जिस कार को नगेंद्र चला रहा था वह भी पंकज के नाम पर थी। सेंट्रल थाना पुलिस ने पंकज के खिलाफ अपहरण व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed